Kanpur News : मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परियोजना का जल्द पूरा हो निर्माण कार्य : मंडलायुक्त
10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को समय से किया जाए पूरा
कानपुर (हि.स.)। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की पनकी स्थित मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परियोजना में काफी देरी हो रही है। हालांकि यह देरी कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण हुई है। आठ महीनें की देरी से चल रही इस परियोजना को जल्द ही पूरा किया जाये। इसके साथ ही 10 करोड़ से रुपये से अधिक की केडीए की सभी परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाये। यह निर्देश सोमवार को मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने केडीए वीसी को दिये।
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने सोमवार को पनकी स्थित शताब्दी नगर परियोजना में निर्माणाधीन मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने केडीए वीसी राकेश सिंह से परियोजना को अगले छह महीनों में पूरा करने और अक्टूबर 2021 तक खेल सुविधाओं को कार्यात्मक बनाने के लिए कहा। कहा, वह इसके लिए हर संभव प्रबंधन और सभी खेल सुविधाएं मुहैया कराए। केडीए इसके लिए यूपी के विभिन्न खेल संघों जैसे यूपी फुटबॉल एसोसिएशन, यूपी हॉकी एसोसिएशन, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन से भी बात कर सकता है। केडीए सुविधाओं के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) निकालने की योजना भी बना सकता है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप केडीए की बड़ी परियोजनाओं को समय और गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा कराया जाना चाहिये।खेल संघों से किया जाए संपर्क
मंडलायुक्त ने केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह को खेल संघों से संपर्क करके स्टेडियम के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा, इस क्षेत्र में 17000 से अधिक आवास हैं और लाखों लोग निकट भविष्य में यहां रहने के लिए आने वाले हैं। इस स्थान पर व्यावसायिक सुविधाओं के साथ खेल परिसर की बहुत आवश्यकता है। परियोजना की कुल लागत लगभग 31 करोड़ है।65 फीसद है परियोजना की भौतिक प्रगति
बताते चलें कि पनकी स्थित मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परियोजना वर्ष 2017 में शुरु की गई थी। अब तक परियोजना की भौतिक प्रगति लगभग 65 फीसद है। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट को लगभग आठ महीने की देरी हो गई। परियोजना का कुल क्षेत्र लगभग 27 हजार वर्ग मीटर है। इसमें हॉकी, फुटबॉल, 200 मीटर रनिंग ट्रैक, इंडोर बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस आदि खेल सुविधाएं हैं। हॉकी और फुटबॉल स्टेडियम में 2000 लोगों के बैठने की क्षमता भी है। व्यावसायिक बनाने के लिए, स्टेडियम परिधि के आसपास 52 दुकानों के साथ वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा रहा है। इसके लिए राइट्स थर्ड पार्टी क्वालिटी चेक एजेंसी है और समय-समय पर काम की गुणवत्ता की जांच कर रही है।