Kanpur News : पर्यावरण संरक्षण के लिए कुलपति ने छात्र—छात्राओं को दिलाई शपथ


 बेहतर तैयारी कर अच्छे संस्थानों में जाने का अवसर तलाशें छात्र

कानपुर (हि.स.)। विकास को लेकर विश्व के सभी देश बेहतर तकनीक का सहारा ले रहे हैं, लेकिन पर्यावरण पर उतनी संजीदगी नहीं दिखायी जा रही है। इसके चलते प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना चाहिये। यह बातें शनिवार को छात्र—छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाते हुए सीएसए के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कही।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में शनिवार को नूतन वर्ष के दूसरे दिन कुलपति डॉक्टर डी. आर. सिंह ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति ने सर्वप्रथम सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ में कहा कि मैं वन, वृक्ष संपदा, जल एवं मृदा का समय प्रहरी के रूप में मैं इनकी रक्षा करुंगा। मैं अधिक से अधिक पौधरोपित कर धरती को हरा-भरा बनाऊंगा। मैं घर, विश्वविद्यालय एवं छात्रावास तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखूंगा। कुलपति ने अपने संदेश में छात्र छात्राओं से कहा कि आप भविष्य के कृषि वैज्ञानिक/ कृषि अधिकारी हैं। उन्होंने परास्नातक/ शोध छात्र छात्राओं से कहा कि आप लोग स्वयं में अपना सेवा क्षेत्र चुने व कैरियर के लिए तैयारी भी शुरु कर दें, जिससे आपका भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने कहा कि आप लोग जेआरएफ/ एस आर एफ की तैयारी करें जिससे और अच्छे संस्थानों में जाने का अवसर प्राप्त हो। मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि इस अवसर पर कुलपति ने छात्रों को भविष्य में प्रगति के पथ पर बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। इस मौके पर 16 अक्टूबर को हुई राष्ट्रीय जागरुकता प्रतियोगिता के उत्तीर्ण छात्र देवेश यादव को प्रमाण पत्र व साहित्य देकर कुलपति ने सम्मानित भी किया। इस दौरान डॉक्टर सीपी सचान, डॉ आरपी सिंह, डॉ एच जी प्रकाश, डॉक्टर वेद रतन, डॉक्टर धर्मराज सिंह, डॉक्टर वाई के सिंह, डॉक्टर संजीव सचान सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!