Kanpur News : पनकी पॉवर प्लांट के निर्माण में स्थानीय दुकानदारों का रखा जाये ख्याल : विधायक

पनकी रेलवे क्रासिंग को स्थाई रुप से बंद करने से गरीबों का छिनेगा रोजगार

कानपुर (हि.स.)। पनकी पॉवर प्लांट के निर्माण का कानपुर की जनता स्वागत करती है, पर ऐसा कोई कार्य न हो जिससे स्थानीय दुकानदारों का रोजगार छिन जाये। इसके साथ ही पनकी रेलवे क्रासिंग को स्थाई रुप से बंद न किया जाये। इसके बंद होने से वहां पर हजारों गरीब लोगों का सब्जी मंडी से मिलने वाला रोजगार छिन जायेगा। यह बातें गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने लखनऊ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर कही। 
गोविन्द नगर के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने सोमवार को लखनऊ जाकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर अपने विधानसभा की समस्या के निराकरण के लिए प्रतिवेदन दिया। विधायक ने आग्रह किया कि पनकी पावर प्रोजेक्ट के निर्माण का हम स्वागत करते हैं। विधायक ने मंत्री को बताया कि दुकानदारों में भय है कि उनकी दुकानों को पनकी पावर प्रोजेक्ट के कारण से  गिराया जाएगा। 40 साल से 50 साल पुरानी दुकानों के प्रति इस प्रकार की ध्वस्तीकरण की किसी भी कार्रवाई का विरोध दर्ज कराया। विधायक ने कहा कि उन दुकानों पर कोई कार्यवाही ना हो एवं किसी के रोजगार को पावर प्रोजेक्ट के कारण छीनने का काम ना हो।किसी दुकान का ध्वस्तीकरण मंजूर नहीं होगा। विधायक ने कहा कि पनकी रेलवे क्रासिंग को पूर्णतया बंद न किया जाये। इसके बंद होने से हजारों गरीब लोगों का रोजगार छिन जाएगा जो सब्जी मंडी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने से लगभग दो से तीन किलोमीटर के अतिरिक्त घुमाओं को पार करने के बाद बाजार पर पहुंचना एक कठिनाई का कार्य होगा। विधायक ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया कि कल ही लखनऊ में बैठक होगी, जिसमें रेलवे एवं पनकी पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श होगा। बताया कि मंत्री ने कहा कि प्रयास होगा कि जनहित की भावनाओं के अनुरुप ही कोई निर्णय किया जाए।

error: Content is protected !!