Kanpur News : जेके मिल में दीवार गिरने से चार लोग घायल, विधायक संग पीड़ितों ने लगाया साजिश का आरोप
डीआईजी से मिलकर की शिकायत, जिलाधिकारी को पत्र लिख जांच कराने की उठाई मांग
कानपुर (हि.स.)। जेके कॉटन मिल के बंद होने के बाद भी अभी भी कई परिवार मिल की कालोनी में रह रहे हैं। मिल की दीवार गिरने से चार लोग घायल हो गयें तो पीड़ित परिवार ने साजिश का आरोप लगा दिया। मंगलवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ पीड़ित परिवार डीआईजी से मिला और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जेके कॉटन मिल की दीवार गिरने से चार लोगों के घायल होने के मामले में पीड़ित परिवार ने साजिश का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार ने सपा विधायक इरफान सोलंकी संग डीआईजी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर मामले की जांच कराए जाने की भी मांग की। आपको बता दें कि सोमवार रात जेके कॉटन मिल से जुड़ी कॉलोनी की दीवार गिरने से चार लोग घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि कॉलोनी खाली करवाने के लिए साजिशन दीवार गिरवायी गयी। गौरतलब है कि जेके कॉटन मिल में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए तेजाब मिल कैंपस में कॉलोनी बनायी गयी थी। मिल के बंद होने के बाद भी मजदूर यहीं रह रहे हैं। आरोप है कि जेके प्रबंधन यह जमीन खाली करवाना चाहता है। सपा विधायक ने कहा कि जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके मकान को बनवाया जाए। मामले की निष्पक्ष जांच हो यदि दीवार गिरने के मामले में साजिश की बात सामने आती है तो जेके प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित इलाज कराए जाने की मांग की।