Kanpur news: छापेमारी कर नकली काला व सेंधा नमक फैक्ट्री का भंडाफोड़

– न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा की गई थी कार्यवाही

कानपुर (हि.स.)। नौबस्ता थाना पुलिस ने सरस्वती नगर स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी कर नकली (डुप्लीकेट) काला और सेंधा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को की गयी छापेमारी से मौके पर करीब 35 टन माल तैयार व खुला बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने सीज कराते हुए कार्यवाही की।
किदवई नगर निवासी सुशील कुमार गुप्ता शंख नमक के नाम से काला और सेंधा नमक बनाते हैं। सुशील कुमार के बेटे सत्यम गुप्ता ने बताया कि काफी समय से बाजार में उनके ब्रांड के नाम से नकली (डुप्लीकेट) नमक की बिक्री की जा रही है। जिसकी लगातार बाजार के दुकानदारों द्वारा शिकायत मिल रही है। जानकारी पर पता चला है कि बक्तौरीपुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की नयागंज स्थित दुकान से माल बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। डुप्लीकेट नमक बनाने की फैक्ट्री के बारे में पता किया गया तो सरस्वती नगर स्थित फैक्ट्री में डुप्लीकेट माल तैयार कराकर सप्लाई की जा रही है। 
पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को नौबस्ता पुलिस ने उक्त स्थान पर न्यायालय के आदेश पर छापेमारी की कार्रवाई की। जहां पर दूसरे के नाम से उत्पाद तैयार किया जाता पकड़ा गया। पीड़ित सत्यम गुप्ता ने बताया कि वीरेन्द्र कुमार महालक्ष्मी सप्लायर के नाम से फर्म चलाते है और उन्होंने अपने नाम के बजाए हमारी फर्म के नमक का ट्रेड कॉपी कर माल तैयार कराकर बाजार में बेचा जा रहा है। इस सम्बंध में नौबस्ता थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही की गई थी। मामले में रिपोर्ट तैयार कर ​अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  

error: Content is protected !!