Kanpur News : गरीब व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांट कर सीएनएसआई फाउंडेशन देगा राहत
कानपुर (हि. स.)। मौसम में आई बदलाव से सर्दी का आगाज शुरू हो गया। तो वहीं इस सर्दी की सर्द रातों में गरीब लोगों को राहत देने के कार्य मे जुट गए। वहीं इस कड़ी में सी एन एस आई फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण करके राहत देने का कार्य कर रही है।
शुक्रवार को कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करते हुए सी एन एस आई फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सचान ने बताया कि हमारी सी एन एस आई फाउंडेशन चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों की एक रजिस्टर्ड संस्था है। स्वास्थ्य सफाई और हरियाली हमारे तीन मुख्य कार्यक्षेत्र हैं। सामाजिक उत्थान और जरूरतमंदों की मदद के हर कार्यक्रम में सी एन एस आई फाउंडेशन हमेशा तत्पर रहता है। हमने पूर्व में “सेवा समर्पण कार्यक्रम” के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर, “पेड़ लगायें जीवन बचायें अभियान” के अंतर्गत पौध रोपण कार्यक्रम, “नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धा आश्रम घाटमपुर में सहयोग,” वनवासी बाल कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बिरसामुण्डा वनवासी छात्रावास में आदिवासी छात्रों को सहयोग, लॉक डाउन में भोजन वितरण, वस्त्र वितरण के कई कार्यक्रम सफल रूप से किये है।
पिछले वर्ष 2019 की तरह ही इस वर्ष भी सीएनएसआई फाउंडेशन ने तय किया है कि वह जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाएगी अपनी इसी मुहिम के अंतर्गत इस बार हमने जन सामान्य को अपनी मुहिम से जुड़ने के लिए “2 गर्म कपड़े जरूरतमंदों के लिए” का नारा दिया है। आगामी 26 व 27 दिसम्बर को इकट्ठा हुए गर्म कपड़ों का वितरण सी.एन.एस.आई फाउंडेशन जरूरतमंदों में करेगा। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए एक ही स्थान पर भीड़ ना होने पाए इस को ध्यान में रखते हुए सीएनएसआई फाउंडेशन के कार्यकर्ता स्वयं जाकर जगह-जगह पर जरूरतमंदों को चिन्हित कर गर्म कपड़ों का वितरण करेंगे।
हमारी संस्था से जुड़े कार्यकर्ता हमारे साथ ही इस कार्यक्रम को लखनऊ में सेवाभारती के साथ मिलकर कर रहे हैं, देहरादून में ओएनजीसी यूथ क्लब के साथ कर रहे हैं। अन्य शहर आगरा, मुम्बई, गुड़गांव व विदेश में नीदरलैंड व कनाडा में भी हमारी संस्था के सदस्य इस मुहिम में सहयोग दे रहे हैं। साथ ही 26 व 27 दिसंबर को वस्त्र वितरण करेंगे। कानपुर में हम शनिवार शाम 7:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक हमारे कार्यकर्ता अपने शुरुआती स्थान एल.आई.जी 50 वर्ग 4 स्थित डॉ.अमित गुप्ता के क्लीनिक से प्रारंभ होकर विजय नगर व पनकी मंदिर की तरफ से और आगे जाएंगे। वहीं रास्ते में फुटपाथ व कच्ची बस्ती में गर्म कपड़ों का वितरण करेंगे।
रविवार को शाम सांसद सत्यदेव पचौरी, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष पूनम कपूर व चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक अनिवेश सिंह चाचा नेहरू के पूर्व अध्यापक आर सी शुक्ला जी पुनः हमारे प्रारंभिक स्थल डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता के क्लीनिक एलआईजी 50 बर्रा 4 से चिन्हित जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित कर हमारे कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद हम कानपुर के रैनबसेरों, बाईपास के नीचे अंडरपास में सोने वालों व अन्य जरूरतमंदों को चिन्हित कर शहर में जगह-जगह रात तक वस्त्र वितरण करेंगे।
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष संजय सचान, सचिव अमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अतुल द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ आमोद द्विवेदी, डॉ संगम सिंह सचान, डॉ सुमित सचान, नीरज गुप्ता, विशेष तिवारी, देवेंद्र सिंह सचान, अनुज गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुराग पांडे व सीएनएसआई के अन्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता व उनके परिवारी जन समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।