Kanpur News : कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक और वैन की हुई भिड़ंत, चालक समेत दो शिक्षक घायल

कानपुर (हि.स.)। उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और कोहरा का भी प्रकोप वाहन चालकों को परेशान कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भीषण कोहरे के चलते घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक व स्कूली शिक्षिकों से भरी कार में भिड़ंत हो गई। घटना में वैन कार सवार कई शिक्षक घायल हो गये, जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। 
कानपुर देहात के थाना शिवली के गांव भीकर निवासी 44 वर्षीय चालक श्याम बिहारी सैनी ओमनी वैन में शहर से शिक्षकों को लेकर हमीरपुर जा रहा था। कार चालक अभी ललईपुर गांव के सामने ही पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे मौरंग लदे डंपर ने कोहरे के चलते जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कई शिक्षक घायल हो गये, जिसमें वैन चालक के अलावा बर्रा चार निवासी 35 वर्षीय शिक्षक सिद्धार्थ व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर गांव निवासी 35 वर्षीय प्रत्यूष सिंह कुशवाहा गंभीर रुप से जख्मी हो गए। चीख पुकार सुन दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर वैन में फंसे जख्मी शिक्षकों को बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस से घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हैलट रिफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वैन में करीब 10 शिक्षक सवार थे। 
ग्रामीणों के मुताबिक चालक और दोनों गंभीर रुप से घायल शिक्षक वैन में आगे की सीट पर बैठे थे। जख्मी दोनों शिक्षक हमीरपुर कछार के प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वैन को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवा कर यातायात बहाल करा दिया गया है। फिलहाल टक्कर मारने वाला चालक डम्पर समेत मौके से भाग निकला है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!