Kanpur News : केन्द्र सरकार को किसानों की ठंड भूख व प्यास का नहीं है एहसास : विधायक


– किसान आंदोलन के समर्थन में सपा नेताओं ने रखा 24 घंटे का उपवास

कानपुर(हि.स.)। केंद्र की भाजपा सरकार इस भीषण ठंड में आंदोलित किसानों के मुद्दों पर संवेदनहीनता दिखा रही है और किसानों को खुले आसमान नीचे मरने के लिए छोड़ दिया है। इसके साथ ही किसानों को खालिस्तानी बता कर जनता को गुमराह कर रही है। देश हित की बात करने वाले किसानों के पक्ष में समर्थन देने वाले नेताओं को पाकिस्तानी एवं देशद्रोही बताया जा रहा है, लेकिन देश का किसान अपना हक लेकर ही रहेगा। यह बातें सोमवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कही। 
किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने सोमवार को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल घंटाघर चौराहे पर डॉक्टर इमरान ने अपने साथियों के साथ 24 घंटे का उपवास व्रत रखकर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इमरान ने कहा कि केंद्र की गूंगी बहरी भाजपा सरकार दाम बांधो नीतियों को किनारे करके जमाखोरी को बढ़ावा देकर कारपोरेट घरानों के लोगों को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र कर रही है। किसान इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे अपना आंदोलन चलाकर सरकार का विरोध कर रहे हैं सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। आगे कहा कि जब किसान अपने खेतों में फसल नहीं पैदा करेगा तो  तो देश की जनता क्या खाएगी, जब किसान अपने खेतों में फसल पैदा करता है तब जाकर देश की जनता का पेट भरता है। केंद्र की भाजपा सरकार अपनी जिद के आगे किसानों की मांगें मानने को तैयार नहीं है। उपवास कार्यक्रम में सपा के साथ अन्य विपक्षी पार्टियों के भी नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई, नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, ओम प्रकाश मिश्रा, चंद्रेश सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी, हाजी सरताज अनवर, रीता जितेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, सुरेश गुप्ता, सम्राट विकास यादव, पार्षद लियाकत अली, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहें। 

error: Content is protected !!