Kanpur News : योगी सरकार अपराधियों से सख्ती से निपट रही, पत्रकारों पर हमले निदंनीय – नीलिमा ​कटियार

– कानपुर में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में दो गिरफ्तार
-आरोपितों पर सेवन सीएल सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज 
कानपुर (हि.स.)। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार गुंडों व अपराधियों के साथ सख्त कार्यवाही अपना रही है। कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। जहां तक प्रदेश व जनपद के कल्याणपुर इलाके में टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार पर कवरेज के दौरान हुए जानलेवा हमले की बात है तो यह काफी निदंनीय है। यह बात शुक्रवार को प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही है।
उन्होंने बताया कि हम पीड़ित पत्रकार से मिलकर हर संभव मद्द कराएंगे। कहा कि, ऐसा अपराध करने वाले के खिलाफ पुलिस अपना काम कर रही है। फिर भी इस घटना में अफसरों से बात कर सख्ती से आरोपितों के खिलाफ निपटने को कहा जाएगा। 
जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर के मस्वानपुर इलाके में गुरुवार की देर रात टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी निगम कवरेज करने गए थे। इस दौरान वहां पर दो पक्षों में हो रहे विवाद को फुटैज ले रहे थे तभी एक पक्ष से आए युवक ने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। रॉड का वार सिर पर पड़ते ही पत्रकार लहुलूहान होकर बेहोश हो गए। इस बीच हमलावर भाग निकले। आनन-फानन साथी पत्रकारों द्वारा उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज शुरु हुआ। 
पत्रकार पर हमला करने वाले दो गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने आज बताया कि कल्याणपुर इलाके में कवरेज कर रहे पत्रकार पर जानलेवा हमले की घटना का कड़ा संज्ञान लिया गया है। थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तहरीर लेकर नामजद तीन लोगों के खिलाफ सेवन सीएल सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना में आरोपित गणेश व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष एक आरोपित की भी गिरफ्तारी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। 

error: Content is protected !!