Kanpur News :मतदान के 14 दिन बाद लायर्स चुनाव की होगी मतगणना

– प्रशासन ने एल्डर्स कमेटी को उपलब्ध कराया पर्याप्त फोर्स

कानपुर (हि.स.)। लायर्स एसोसिएशन चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा सवाल उठाये गये थे। इसको देखते हुए एल्डर्स कमेटी ने प्रशासन से फोर्स मांगा और मतगणना को रोक दी। प्रशासन ने अब पर्याप्त फोर्स उपलब्ध करा दिया है, जिसके चलते मतदान के 14 दिन बाद गुरुवार को मतगणना संपन्न करायी जाएगी। 
लायर्स एसोसिएशन के वार्षिक आम चुनाव में 19 नवम्बर को कानपुर में अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। इस पर अधिवक्ताओं ने चुनाव अधिकारी व एल्डर्स कमेटी पर तमाम तरह के आरोप लगा दिये और जिला प्रशासन से गुहार लगायी गयी कि दोबारा मतदान कराया जाये। इधर चुनाव कराने वाली एल्डर्स कमेटी ने मतगणना को इसलिए रोक दिया कि प्रशासन फोर्स उपलब्ध नहीं करा पा रहा था। बुधवार को प्रशासन ने लिखित तौर पर एल्डर्स कमेटी को फोर्स देने का फैसला लिया, जिसके बाद गुरुवार को मतदान की गणना करायी जाएगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह चौहान ने बताया कि मतगणना के लिए प्रशासन ने पर्याप्त फोर्स देने के लिए एसोसिएशन को सहमति पत्र दे दिया है। गुरुवार को सुबह नौ बजे से मतगणना करायी जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि समय से पहुंच जायें और अपना निर्वाचन कार्ड अवश्य लायें। 

error: Content is protected !!