Kanpur News : फर्नीचर शॉप में लगी आग से लाखों का नुकसान

कानपुर (हि.स.)। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक फर्नीचर शॉप में अचानक अचानक आग लग गई। धुंए की लपटे उठती देख पड़ोसी दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग टीम को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
गोविन्दनगर निवासी विजय छाबड़ा की नयापुल के पास फर्नीचर का गोदाम है। बुधवार को अचानक फर्नीचर शॉप में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। भयंकर आग की लपटे देख आस पास स्थित दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग होने के चलते आग फैलती चली गई। इसकी सूचना दमकल विभाग टीम को दी गई। सूचना पर दमकल की फजलगंज स्टेशन से पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि फर्नीचर दुकान बगल में उनके कबाड़ का गोदाम है पीड़ित का आरोप है कि किसी शरारती तत्व ने दुकान में आग लगाई है। गोविन्दनगर थानाप्रभारी ने बताया कि दुकान मालिक ने शरारतीतत्वो पर आग लगाने की आरोप लगाया है मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!