Kanpur News : गाड़ी छुड़ाने के नाम पर सिपाही ले रहा घूस, वीडियो वायरल
– अधिकारियों ने वीडियो का लिया संज्ञान, कार्रवाई तय
कानपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयासों के बावजूद खाकी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गाड़ी छुड़ाने के नाम पर मुख्य आरक्षी घूस ले रहा है। वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान ले लिया और जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
रायपुरवा थाना में तैनात मुख्य आरक्षी हरिशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार मुख्य आरक्षी गाड़ी छुड़ाने के नाम पर घूस ले रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस समय मुख्य आरक्षी घूस ले रहा था उस समय थाना प्रभारी भी मौजूद रहें। यही नहीं मुख्य आरक्षी घूस का रुपया थाना प्रभारी को दे रहा है, जिस पर थाना प्रभारी मना करते हुए कह रहे हैं कि ठीक है। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और अधिकारियों ने भी मामले का संज्ञान ले लिया है। सीओ अनवरगंज अब्दुल खान ने बुधवार को बताया कि वीडियो की सच्चाई की जांच करायी जा रही है। जांच में अगर मुख्य आरक्षी दोषी पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।