Kanpur News : आईआईटी और कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन का तैयार हुआ ढांचा


– मोतीझील तक के अन्य स्टेशनों का निर्माण भी जल्द होगा प्रारम्भ

कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने आईआईटी और कल्याणपुर मेट्रो स्टेशनों पर फ़िनिशिंग का काम शुरु कर दिया है। यूपीएमआरसी ने प्रयॉरिटी कॉरिडोर (आईआईटी से मोतीझील) के नौ मेट्रो स्टेशनों की फ़िनिशिंग का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स सैम (इंडिया) बिल्टवेल प्राइवेट लि. को दिया है। यूपी मेट्रो ने आईआईटी और कल्याणपुर मेट्रो स्टेशनों पर ब्लॉक वर्क शुरू कर दिया है। ब्लॉक वर्क के अंतर्गत मेट्रो स्टेशन के पहले तल पर (कॉनकोर्स) बाउंड्री तैयार की जाती है। यह जानकारी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के जनसंपर्क विभाग ने दी। 
आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक बीम का काम पूरा किया जा चुका है और जल्द ही, कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन पर भी ट्रैक बीम का काम पूरा हो जाएगा। ट्रैक बीम पर ट्रैक बिछाया जाता है। बताया गया कि फ़िनिशिंग के काम के अंतर्गत मेट्रो स्टेशनों पर कमरों का निर्माण, सिविल संरचना का प्लास्टर और पेंटिंग, पानी की सप्लाई, पानी की निकासी की व्यवस्था, फ़ायर फ़ाइटिंग की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक और मेंटेनेन्स वर्क्स आदि के काम होते हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से कानपुर में 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में कानपुर मेट्रो परियोजना का शिलान्यास हुआ था, जिसके बाद 15 नवंबर, 2019 को हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आईआईटी, कानपुर से परियोजना के सिविल निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस आग़ाज़ के बाद यूपी मेट्रो ने तमाम चुनौतियों से निपटते हुये सिविल निर्माण को इस तरह से अंजाम दिया कि कानपुर मेट्रो परियोजना देश की अन्य मेट्रो परियोजनाओं के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है।

error: Content is protected !!