Kanpur News:बूथ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी सपा

कानपुर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसके चलते बूथ स्तर से लेकर विधानसभा सीट के प्रभारी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि सपा की नीतियां जन-जन तक पहुंचायी जा सके। 

महानगर अध्यक्ष डा. इमरान ने शुक्रवार को बताया कि समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर संगठन शीध्र ही कानपुर महानगर में इसी माह तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर  आयोजित करेगी। इमरान ने आगे बताया कि वह महानगर के दोनों विधायक व अन्य नेताओं के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा।  प्रशिक्षण शिविर में नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के महानगर अध्यक्ष के द्वारा चयनित विधानसभा स्तर के सेक्टर व बूथ के कार्यकर्ता और उनकी कमेटियां के कार्यकर्ता सूचीबद्ध होकर शामिल होगे। 
समाजवादी विचारधारा के प्रशिक्षित वरिष्ठ नेताओं, प्रशिक्षित शिक्षकों, इतिहासकारों, अधिवक्ता, न्यायायिक व्यक्तित्व, लोकतंत्र रक्षा सेनानियों व युवा पूर्व मंत्रियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन, समाजवादी विचारधारा संगठन में किस तरह कार्य होगा। पार्टी किस प्रकार आंदोलन चलाएगी इसकी भी रूपरेखा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

error: Content is protected !!