Kanpur : किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री की सद्बुद्वि के लिए किया हवन यज्ञ


– बाजार बंद कराने में पुलिस की कांग्रेसियों से हुई तीखी झड़प

कानपुर (हि.स.)। नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी भारत बंद में शामिल हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सद्बुद्वि के लिए पार्टी कार्यालय तिलक हाल हवन यज्ञ भी किया गया। कांग्रेसियों ने सरकार से मांग की कि कृषि कानूनों को वापस ले किसानों में खुशहाली लाने का काम करे। 

किसानों के सर्मथन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सद्बुद्धि के लिये हवन यज्ञ कराये जाने की घोषणा महानगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने की थी। इस पर पुलिस ने पार्टी कार्यालय तिलक हाल की पहले ही घेराबंदी कर दी और महानगर अध्यक्ष को उनके निवास देवनगर में नजरबंद कर दिया। इसके बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसी सद्बुद्धि हवन में भाग लेने तिलक हाल पहुंचे, जहां कार्यक्रम न होने देने पर अमादा पुलिस कर्मियों से उनकी जमकर कहा सुनी और झड़प हुई, लेकिन कांग्रेसी हवन कार्यक्रम करने में सफल हो गए। इसके बाद कांग्रेसी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बाजार बंद कराने को निकले तो पुलिस से तीखी झड़प व धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गयी। प्रदेश सचिव प्रभारी अंशु तिवारी ने कहा कि आज कांग्रेस किसानां के सर्मथन में मजबूती से खड़ी है और अगर आगे जरूरत पड़ेगी तो कांग्रेस जन बड़ा सा बड़ा बलिदान देने में पीछे नहीं रहेंगे। हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि जब तक सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती, कांग्रेस जन चुपचाप नहीं बैठेंगे। सरकार चाहे कितनी ताकत लगा ले उसे कृषि के तीनों काले कानून वापस लेने पड़ेगें। इस दौरान पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कृपेश त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी, अमन दीप गंभीर, कमल जायसवाल, कमल शुक्ला बेबी, गुलाब कोरी, राजेन्द्र बाल्मीकी आदि मौजूद रहें। 

error: Content is protected !!