Kanpurजीआरपी ने नशीला पाउडर के साथ शातिर को किया गिरफ्तार

कानपुर (हि.स.)। जीआरपी पुलिस ने यात्रियों से दोस्ती गांठ कर ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। 

जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने मंगलवार को बताया कि स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों से झांसे में देकर बातचीत के बाहने दोस्ती गांठ बिस्कुट, फल आदि में नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी व लूटपाट करने वालों की शिकायत बढ़ रही थी। 
सूचना के आधार पर जाल बिछाकर रायबरेली के मील एरिया निवासी अजय सिंह चौहान को आज सीटी साइड स्थित गेट नम्बर दो के पास से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से चोरी की नकदी व नशीला पाउडर बरामद किया गया है। अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!