Friday, June 13, 2025
Homeराष्ट्रीययूपी पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस

यूपी पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस

तबादला की चपेट में आए कमिश्नर से कप्तान तक

गाजियाबाद-आगरा से लेकर बाराबंकी-बुलंदशहर तक लगा झटका

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर चली है। देर रात शासन ने एक साथ 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए, जिससे प्रदेश की नौकरशाही में अचानक हलचल मच गई। गाजियाबाद के कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, जिनके कार्यकाल को लेकर विवादों की झड़ी लगी रही, को हटाकर प्रयागराज रेंज का आईजी बना दिया गया है। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जिस तरह खुलकर मोर्चा खोला था, वह अब असर लाता दिख रहा है। यह तबादला न केवल एक जिम्मेदारी का हस्तांतरण है, बल्कि एक प्रशासनिक संदेश भी है।

प्रयागराज भेजे गए अजय मिश्रा
गाजियाबाद में बीते कुछ समय से कई प्रशासनिक विवाद चर्चा में रहे। नंद किशोर गुर्जर जैसे विधायक के आरोपों के बाद अजय मिश्रा का तबादला तय माना जा रहा था। मंगलवार को जब शासनादेश आया, तो उनके नाम के साथ प्रयागराज रेंज का आईजी पद जुड़ चुका था। यह केवल एक तबादला नहीं, बल्कि संकेत है कि शासन अब कार्यप्रणाली और जनप्रतिनिधियों के संतुलन को अधिक महत्व दे रहा है।

यह भी पढें: अफगानिस्तान में भूकंप, भारत में भी दहशत!

30 4
रवींद्र गौड़ को मिली गाजियाबाद की कमान!

रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद की कमान
आगरा से जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, दीपक कुमार, जो अब तक आगरा रेंज के आईजी थे, अब आगरा के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यह तबादला केवल नामों का नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारियों और चुनौतियों के पुनः वितरण का भी है।

एटीएस, सीआईडी और भर्ती बोर्ड में भी बदले चेहरे
एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी को अब सीआईडी भेजा गया है, जबकि प्रयागराज के आईजी रेंज प्रेम कुमार गौतम को एटीएस की कमान सौंपी गई है। मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को आगरा रेंज का आईजी बनाया गया है। यह तबादला रणनीतिक दृष्टि से भी अहम है, क्योंकि सीआईडी और एटीएस जैसी विशेष इकाइयों के प्रभारी अधिकारियों का चयन बड़ी सूझबूझ और अनुभव के आधार पर होता है।

यह भी पढें: वक्फ कानून पर निर्णायक सुनवाई आज

तीन जिलों के एसपी बदले
बुलंदशहर के एसपी श्लोक कुमार को मथुरा भेजा गया है। वहीं, बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह अब बुलंदशहर की जिम्मेदारी संभालेंगे। बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी भेजा गया है। यह सभी तबादले तेजतर्रार और युवा अफसरों को नई चुनौती देने की मंशा दर्शाते हैं। मेरठ पीएसी में तैनात सूरज कुमार राय को बागपत का एसपी बनाया गया है और भर्ती बोर्ड में तैनात एसपी प्रेमचंद अब मेरठ पीएसी वाहिनी के सेनानायक होंगे।

तबादले से बनी नई प्रशासनिक तस्वीर, संकेत स्पष्ट
एक साथ 11 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला यह स्पष्ट करता है कि उत्तर प्रदेश सरकार अब किसी भी तरह की प्रशासनिक शिथिलता को लेकर सख्त है। हालिया घटनाएं और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने यह कदम उठाया है। तबादला केवल स्थान परिवर्तन नहीं होता, बल्कि यह एक नीतिगत निर्णय होता है, जो सरकार की प्राथमिकताओं और संवेदनशीलता को दर्शाता है। इस बार का फेरबदल इसी दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम कहा जा सकता है।

यह भी पढें: वेंटिलेटर यौन उत्पीड़न की चौंकाने वाली घटना!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular