गांव संदेशवा के पांच भूमिधर करवा रहे थे अवैध मिट्टी खनन
शासनादेश की अनदेखी पड़ेगी भारी, अवैध मिट्टी खनन के लिए पांच को नोटिस
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। अवैध मिट्टी खनन पर जिला प्रशासन ने कठोर रवैया अपनाते हुए ग्राम संदेशवा के पांच भूमिधरों को नोटिस जारी किया है। ये भूमिधर शासनादेश के विपरीत अपने काश्तकारी जमीन से अवैध मिट्टी खनन करवा रहे थे। नायब तहसीलदार बिरवा द्वारा की गई जांच में ग्राम संदेशवा स्थित गाटा संख्या 94, रकबा 0.1460 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 300 घनमीटर मिट्टी का अवैध खनन पाया गया। यह खनन 6 मीटर × 25 मीटर क्षेत्र में दो मीटर गहराई तक किया गया था।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवैध मिट्टी खनन से जुड़ी भूमि अवधेश कुमार, रामनरेश, माधवराज, विजय कुमार (पुत्र गण शेषनारायण) तथा श्रीमती सीतापति (पत्नी शेषनारायण) के नाम खतौनी में दर्ज है। जांच के दौरान मौजूद खातेदार प्रदीप कुमार तिवारी (पौत्र अशोक कुमार तिवारी) ने यह स्पष्ट किया कि न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने मिट्टी खनन की अनुमति किसी को दी है।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा मिट्टी खोद ली गई, लेकिन इसकी सूचना समय रहते किसी सक्षम अधिकारी को नहीं दी गई, जो प्रशासन को संदेहास्पद प्रतीत हुई। अवैध मिट्टी खनन के इस मामले में खनन अधिनियम और शासनादेश दिनांक 18.09.2020 का उल्लंघन पाया गया है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर मानते हुए संबंधितों पर संयुक्त शास्ति निर्धारित करते हुए विधिसम्मत कार्यवाही का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन के संदेह में प्रशासन ने पांचों भूमिधरों को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। यदि वे नियत समय में उत्तर नहीं देते हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसीलदार को नोटिस की तामीली कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, जिस पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन किया गया है, वह न केवल प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का मामला है, बल्कि राजस्व क्षति का भी कारक है। शासनादेश के अनुसार खनन की अनुमति के बिना इस प्रकार की खुदाई अवैध है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को दंडित किया जाना सुनिश्चित है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद जनपद के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसे अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी और दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अवैध मिट्टी खनन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग को निर्देशित किया है कि वे संयुक्त टीम बनाकर संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के खनन न कर सके।
यह भी पढें: वेंटिलेटर यौन उत्पीड़न की चौंकाने वाली घटना!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।