Gonda : SP के अचानक कोतवाली पहुंचने से मचा हड़कम्प
महिला हेल्प डेस्क पर तैनात आरक्षियों से पूछा, क्या है तुम्हारे काम का तरीका?
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज देर रात थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर, आरक्षी बैरेक, भोजनालय, कार्यालय, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद आरक्षियों से उन्होंने उनके कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के अभिलेखों को अद्यतन करने, परिसर की साफ सफाई रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह को निर्देशित किया। एसपी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आरक्षियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076, 1098, 108 व 102 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति से सम्बंधित जागरूकता अभियान नियमित रूप से संचालित किया जाना चाहिए। एसपी ने थाने के त्यौहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने सभी प्रविष्टियों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हल्का दारोगा आइजीआरएस व जन शिकायतों के लंबित प्रार्थना पत्रों की जांच मौके पर जाकर करेंगे। वे निस्तारण में आवेदक की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराएं। उन्होंने लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तां की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पीआरओ राकेश सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : ये 15 दारोगा बने निरीक्षक, कंधे पर SP ने लगाया स्टार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310