Gonda : RO और ARO को दिया गया चुनाव सम्बन्धी प्रशिक्षण

निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना, आरओ एआरओ की जिम्मेदारी-सीडीओ

संवाददाता

गोंडा। जिले में तीन नगर पालिका और सात नगर पंचायतों में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियां और तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने सभी अधिकारियों को निकाय चुनाव से संबंधित अलग-अलग तैयारियों की जिम्मेदारी अभी से सौंप दी है। जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है, ताकि चुनाव के समय में किसी तरह की कोई दिक्कतें न आए। इस क्रम में मंगलवार को निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण में सभी आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन की नामांकन से लेकर मतगणना तक की सभी महत्वपूर्ण दायित्वों को विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों व शर्तों को भलीभाँति समझ लें। सभी आरओ एवं एआरओ अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में बेहतर ढंग से कार्य करें, त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि नामांकन के वक्त छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाए। जो अभ्यर्थी नामांकन के समय सभी जरूरी अभिलेख प्रस्तुत नहीं करता है तो उसे नोटिस देकर स्क्रूटनी से पहले आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा जाए। सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत ही काम करना है उन्हें किसी जनप्रतिनिधि या अन्य किसी व्यक्ति के दबाव में आकर बिल्कुल भी निर्णय नहीं लेना है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा सभी को निर्देश दिए कि आप सभी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्देश पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर लें उसमें लिखें दिशा निर्देशों के तहत ही पूरा चुनाव संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि नामांकन से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया में आपकी अहम जिम्मेदारी है आपके दिशा निर्देशन में ही पूरा चुनाव संपन्न होगा, इसलिए आप लोग भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। प्रतीक आवंटन, अभिकर्ता की नियुक्ति, अभ्यर्थन वापसी स्क्रूटनी आदि में विशेष सावधानी बरती जाये। सभी आरओ और एआरओ की जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक मणि त्रिपाठी द्वारा पीपीटी के माध्यम से नामांकन प्रकिया, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान, मतगणना आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!