Gonda : NGM छात्र परिषद का शपथ ग्रहण सम्पन्न

संवाददाता

गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में महाविद्यालय द्वारा चयनित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीओ व महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं श्वेता सिंह के निर्देशन में छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत गाए और श्रीमती गीता श्रीवास्तव द्वारा समाज में फैले भ्रष्टाचार, गंदगी, प्रदूषण और जनसंख्या वृद्धि से उपजी समस्या पर शिव के ताण्डव नृत्य के माध्यम से मनमोहक मंचन किया। साथ ही अवध क्षेत्र में प्रचलित ‘लोक गीतों-चुनरिया गोटेदार पिया हमरा का लैहो, आज आयो अयोध्या मे राम घर-घर दियना जरे’ के गीतों के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में अंग्रेजी विभाग की डा. हरप्रीत कौर, मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका श्रीमती कंचन पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्य अतिथि ने छात्र परिषद के सभी चयनित छात्राओं को शपथ दिलाई।

शपथ लेने वाली छात्राओं में कैप्टन मोनिका श्रीवास्तव, वाइस कैप्टन आरती सिंह, कल्चरल हेड जया त्रिपाठी, स्पोर्टस हेड सुप्रिया सिंह व अन्य लीडर फरहीन बानो, अरशिया निशा, हिमांशी शुक्ला, अंशिका श्रीवास्तव, तनु पाण्डेय, सौम्या सिंह, सोनम श्रीवास्तव, मानसी पाठक, अंशिका दूबे, अर्पिता तिवारी, पूजा शुक्ला, गौसिया, प्राची शर्मा व जेबा फातिमा मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं के भविष्य के सवांरने के लिये किये जाने वाले कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी छात्राओं द्वारा प्रत्येक अवसर को वास्तविकता मंे बदलकर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु, डा. नीतू सिंह, डा. मौसमी सिंह, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. आशू त्रिपाठी, डा. रश्मि द्विवेदी, डा. साधना गुप्ता, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, सुषमा पान्डेय, सुषमा सिंह, कुमकुम, विमला सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, हीरालाल वर्मा, चन्द्रपाल वर्मा, अतुल तिवारी, हिमांशी मिश्रा, वन्दना पाठक, प्रीती, वर्तिका, रोली, संध्या, ईला, एवं आफिस स्टाफ अरविन्द पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, विजय श्रीवास्तव, तबरेज, गंगेश कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, संतोष, ननकू, कृष्ण कुमार, रमेश एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!