Gonda News:NGM कालेज में रक्तदान शिविर आयोजित
संवाददाता
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी डा. स्मृति शिशिर एवं डा. सरिता पाण्डेय की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के डा. शोएब इकबाल, प्रवीन चन्द्र पाण्डेय, डा. एचबी मणि त्रिपाठी, रमन सिंह, श्रीमती शैलेश, श्रीमती निशा वर्मा, सुधांशु तिवारी, पंकज, विकास सिंह ने सक्रिय होकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। महाविद्यालय की प्रशासक डा. आनन्दिता रजत ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रवक्ता डा. हरप्रीत कौर व तबरेज, छात्राएं सिद्धि जायसावल, आंचल मिश्रा, आरिबा फातिमा, आफरीन, इकरा कमाल, दिक्षा गुप्ता,, हसीना बानो, मन्तशा ने भी रक्त दान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की अनेक छात्रायें रक्तदान के लिए आगे आईं, लेकिन वजन कम होने के कारण मायूस हो गईं। गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु ने छात्राओं को वजन के महत्व के बारे में समझाया। इसके अन्तर्गत महाविद्यालय कर्मचारी अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज कुमार सोनी, दिनेश मिश्रा, ननकू एवं समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310