Gonda News:BLO घर-घर जाकर करेगें पंचायत चुनाव के लिए गणना का कार्य

त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने में जिलाधिकारी ने मांगा जनसहयोग

06 दिसम्बर को होगा अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन

संवाददाता

गोण्डा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) डा. नितिन बंसल ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण 2020 का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत कर दिया गया है, जिसके अनुसार 01 अक्टूबर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना एवं सर्वे कार्य किया जायेगा। गणना के लिए हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने ग्राम पंचायत के समस्त पुराने व नये मकानों में जाकर गणना कार्य करेगें तथा गणना कार्ड, जिस पर बीएलओ तथा घर के मुखिया के हस्ताक्षर होगें और उसकी एक प्रति सम्बन्धित घर के मुखिया को भी उपलब्ध करायेगें। उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतन्त्र का आधार है और इसको सही बनवाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। इसलिए जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीण नागरिकों से अपेक्षा है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली में उनके परिवार के ऐसे वयस्क सदस्य, जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है का नाम सम्मिलित कराने, अवांछित नामों को विलोपित कराने तथा गलत मुद्रित नामों को संशोधित कराने हेतु बीएलओ द्वारा किये जा रहे गणना कार्य में पूर्ण सहयोग करें। बीएलओ द्वारा किये गये गणना कार्य के आधार पर ही परिवर्धन, विलोपन, संशोधन सूची तैयार की जायेगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने का यह महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि ग्राम पंचायतों में नियुक्त बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ न किया गया हो या अन्य कोई शिकायत हो, तो उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी को टेलीफोन अथवा व्यक्तिगत रुप से सम्पर्क कर अवगत कराएं जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराकर आगामरी 06 दिसम्बर को अनन्तिम रुप से प्रकाशित करायी जा सके।

error: Content is protected !!