Gonda News:ATM से छेड़छाड़ कर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
13 एटीएम कार्ड, 01 कूटरचित पहचान पत्र, 01 आधार कार्ड, 25 हजार रुपये नगद बरामद
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। नगालैण्ड तथा कई अन्य राज्यों की पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर बैंकों से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों दिवाकर सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह निवासी बलगर पुरवा मौजा नन्दौरा थाना परसपुर तथा अरविन्द पाठक पुत्र जयजय राम पाठक निवासी ग्राम पूरे पण्डित मौजा लोहंगपुर थाना परसपुर को थाना परसपुर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से विभिन्न बैंकां के 13 एटीएम कार्ड, 01 कूटरचित पहचान पत्र, 01 आधार कार्ड, विभिन्न जालसाजी घटनाओं से प्राप्त 25 हजार रुपये नगद बरामद हुए। पकड़े गए इन जालसाजों द्वारा जनपद गोण्डा के अलावा भी लखनऊ तथा अन्य राज्यों कलकत्ता (बंगाल), असम, नगालैण्ड आदि स्थानों पर अपने अन्य साथियां के साथ मिलकर एटीएम मशीन मे छेड़छाड़ कर विभिन्न बैकां के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपया निकालने की घटनाओं को अंजाम दिया है। अभियुक्त गणों के एक साथी विक्की उर्फ ज्ञानेन्द्र सिंह को दीमापुर (नगालैंड) पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है।
यह भी पढ़ें : सरकारी जमीनों के अवैध कब्जेदारों पर लगेगा गुण्डा एक्ट
जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से विभिन्न बैकों मे अपने तथा अपने साथियों के खाते खुलवाकर संबंधित बैक का एटीएम प्राप्त कर फिर उस खाते में कुछ पैसा जमा करा देते थे। फिर उसी पैसे को निकालने के दौरान एटीएम मशीन में निकासी वाले स्थान पर अंगुली लगाकर स्लाइड को होल्ड कर देते है। इससे पैसा तो तत्काल निकल आता है, परन्तु संबंधित बैंक को रिवर्स ट्रांसिक्शन का मैसेज पहुँच जाता है। इसी का फायदा उठाकर हम लोग संबंधित बैकों में शिकायत दर्ज कराकर पुनः पैसा प्राप्त कर लेते थे। इस जालसाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले एटीएम कार्ड पीएनबी बैंक मिनी शाखा दुरौनी में काम करने वाले सह अभियुक्त प्रिंस यादव के द्वारा उपलब्ध कराये जाते थे। अभियुक्तों के विरुद्ध परसपुर थाने पर भादवि की धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी व 66 व 66डी आईटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय टीम तथा प्रभारी एसओजी/सर्विलांस संतोष कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310