Gonda News:24886 लोगों को दिए गए उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान ने बताया कि जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत 24886 लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए है। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि इस योजना के लागू होने से ऐसी महिलाओं और बेटियों को बहुत राहत महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारो की ऐसी महिलाओं को जिन्हें घर के चूल्हे के लिए जलावन एकत्र करना पड़ता था। घर में खाना बनाने की जिम्मेदारी प्रायः महिलाओं की होती है, अब ऐसी घरेलू कामकाजी महिलाओं को लकड़ी और धुएं के साथ संघर्ष नहीं करना पड़ रहा है। गैस कनेक्शन की सहायता से उनका कार्यस्थल (रसोई) धुऑ रहित, स्वच्छ, ईको फ्रेंडली हुआ है, जिससे उनकी सेहत भी बेहतर हुई है। उज्ज्वला योजना के लागू होने से कामकाजी महिलाओं और बालिकाओं के समय की बचत हो रही है तथा अब वह अतिरिक्त बचे हुए समय का उपयोग पढ़ाई, अन्य दूसरे घरेलू कार्यो तथा परिवार की आय को बढ़ाने के कार्यो में कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।