Gonda News:17 दिसम्बर को मनाया जाएगा राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का बलिदान दिवस
संवाददाता
गोण्डा। आजादी के महानायक अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जी का बलिदान दिवस हर वर्ष की भांति 17 दिसम्बर को पारम्परिक तरीके से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन पूरी तरह से सुनिश्चित कराया जाय। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर लें। बैठक में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सुबह 09 बजे हवन, 10 बजे गार्ड ऑफ ऑनर, 10ः30 बजे वृक्षारोपण, 10ः45 बजे सर्व धर्म सभा का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 बजे देशगान तथा दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं नगर के पीपल चौराहा, जिला कारागार तथा अमर शहीद लाहिड़ी समाधि स्थल पर साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित कर लिए जाएं। उन्होने यह भी निर्देश दिए हैं कि बलिदान दिवस के अवसर पर होने वाले निर्धारित स्थल जैसे जिला कारागार में हवन, पुष्पान्जलि, समाधि स्थल पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बैठक में एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, एएसडीओ वीर बहादुर यादव व महेन्द्र कुमार, जेल अधीक्षक शशीकान्त यादव, सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रशिक्षु सीओ आशीष शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति, डीआईओएस अनूप श्रीवास्तव, समाजसेवी धर्मवीर आर्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मो. नईम, रेखा श्रीवास्तव तथा आर्य समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com