Gonda News: SP ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने पर नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। बाद में उन्होंने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया तथा सभी को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ भी दिलायी।
एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाचक राजनाथ सिंह व थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज करुणाकर पाण्डेय को उत्कृष्ट सेवा का सिल्वर मेडल प्रदान किया तथा डायल-112 में सराहनीय कार्य करने वाले मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र गुप्ता व अजय कुमार पाण्डेय, आरक्षी दिवाकर सिंह, कलीराम, गगन सिंह, राहुल यादव, संजय राय, अनुज कुमार, ओम प्रताप यादव तथा होमगार्ड चालक मुल्कराज यादव, राकेश चौबे, राकेश तिवारी, जयप्रकाश गोस्वामी, रामप्रकाश दुबे, दीनदयाल पाण्डेय व अनिल पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद एसपी ने 30वीं वाहिनी पीएसी में भी ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर वृक्ष भी रोपित किया। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस कार्यालय मे तथा समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं थानो पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी।
यह भी पढ़ें : विद्युत उपभोक्ताओं से अधिशासी अभियंता की अपील
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310