Gonda News: SO ने ब्लाक पहुंचकर किया चुनाव पर चर्चा
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुये मंगलवार को मुजेहना विकास खण्ड कार्यालय पर नवागत थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज पहुंचे। पंचायत चुनाव को शन्तिपूर्वक सपन्न कराने के लिये एक आवश्यक बैठक प्रमुख कक्ष में सपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह ‘बिट्टू सिंह’, भाजपा के पंचायत चुनाव मुजेहना संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रधान संघ मुजेहना के अध्यक्ष विनोद सिंह मौजूद रहे। मुजेहना ब्लाक के 57 ग्राम पंचायतों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।