Gonda News: SDM मनकापुर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा

विकास सोनी

गोण्डा। मनकापुर के एसडीएम ज्ञान चन्द गुप्ता ने मीडिया में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि प्रकरण में तनिक भी सच्चाई नहीं है। दरसअल, एसडीएम उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे, जब उन पर एक तालाब की नीलामी के एवज में रुपये मांगने के आरोप लगाए गए थे। पूरे प्रकरण पर एसडीएम ने सफाई देते हुए बताया है कि बीते नौ अगस्त को ग्राम पंचायत अगयामाफी के गाटा संख्या 177 पर स्थित तालाब की नीलामी प्रस्तावित थी। इसके लिए कुल चार आवेदन आए थे। दो आवेदक सामान्य व दो एससी वर्ग के थे। सामान्य वर्ग के लोग चूंकि गरीबी रेखा से ऊपर के थे, इसलिए वे स्वतः नीलामी प्रक्रिया से बाहर हो गए। शेष दो पक्षों के मध्य बोली होनी थी, किंतु बोली के समय एक पक्ष बीमार हो गया और दूसरे पक्ष ने बोली करवा ली। एसडीएम का कहना है कि इस प्रकरण में जब मेरे समक्ष शिकायत आयी तो मैने नियमतः दोनों पक्ष के मध्य बोली लगाए जाने को लेकर नीलामी की नई तिथि 23 अगस्त को तय कर दी किन्तु उस दिन राजकीय शोक का अवकाश होने के कारण अगली तिथि 31 अगस्त तय की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ नाराज पत्रकार प्रकरण को अनावश्यक तूल दे रहे हैं। मुझ पर आरोप लगा रहे व्यक्ति को न मैं जानता हूँ और न ही उसे कभी देखा है। लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार हैं और इसका खंडन किया जाता है।

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस में हो रही बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!