Gonda News: PET परीक्षा को लेकर DM सख्त, छोटी सी भी चूक पहुंचा सकती है जेल

अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों संग बैठक कर डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी 24 अगस्त को प्रस्तावित पीईटी परीक्षा को पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने एक बैठक कर सभी प्रशासनिक अधिकारियों तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को शासन की मंशा से अवगत करा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा को पूर्ण शुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने में आयोग के नियमों, निर्देशों का यदि कहीं जरा भी विचलन किए जाने की बात संज्ञान में आई तो सम्बन्धित पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक तथा सम्बन्धित कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  खाकी छोड़ खादी पहनने की तैयारी कर रहे महिला IG के पति

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पीईटी परीक्षा के लिए कुल 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जहां पर दो पालियों में 31 हजार अभ्यथी परीक्षा देगें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी दशा में किसी भी अभ्यर्थी को घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल अन्य विद्युत उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गेट पर सख्ती से अभ्यर्थियों की तलाशी सुनिश्चित कराने के साथ ही आयोग के निर्देशानुसार हर स्तर पर पूरी पारदर्शिता व सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने आगाह किया कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2021 को पूरी शुचिता के सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्थानीय अभिसूचना इकाई को तत्काल सक्रिय कर परीक्षा से सम्बन्धित प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। बैठक में उपरान्त परीक्षा से सम्बन्धित सभी अधिकारियों तथा केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा वृहद प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें आयोग के विभिन्न निर्देशों तथा क्या, कब और कैसे करना है, के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान एडीएम राकेश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, एएसपी शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट, जानें क्यों?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!