Gonda News: NGM पीजी कालेज में कार्यशाला आयोजित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में तीन दिवस वर्कशाप के प्रथम दिवस के आयोजन में गृह विज्ञान की छात्राओं को अनेक प्रकार की डिजाइन बना करके उन्हें विभिन्न रंगों से टाई एण्ड डाई करने का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने अपनी प्रतिभा भी उजागर किया। तृतीय पाली में अंग्रेजी विभाग में अपरान्ह 12 बजे से प्रारम्भ हुई कार्यशाला में छात्राओं को स्पोकिंग इंग्लिश के माध्यम से दैनिक व्यवहार में इंग्लिश के अनेक प्रकार, स्वरूपों व एक ही स्थिति के छोटे-छोटे वाक्यों को विभिन्न प्रकार से कैसे अभिव्यक्त कर सकते हैं, इसके बारे में बताया गया। साथ ही ग्रामर व व्यवहारिक शब्द के अन्तर को स्पष्ट किया, जिसका छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बहुत गहराई से चिन्तन किया। तृतीय चरण वाणिज्य विभाग व अर्थशास्त्र विभाग ने जीएसटी के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी। कालेज प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव तथा व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत के सहयोग से गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु व डा. नीतू सक्सेना, सुनीता मिश्रा, अंग्रेजी विभाग डा. हरप्रीत कौर, डा. रश्मि पाण्डेय, वाणिज्य विभाग डा. स्मृति शिशिर, डा. धीरेश, अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता गीता श्रीवास्तव द्वारा प्रथम दिवस की वर्कशाप सम्पन्न हुयी।
यह भी पढ़ें : गोण्डा सहित NER के 29 रेलवे स्टेशन हुए इको फ्रेंडली
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310