Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: MSITM में हर्षोउल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Gonda News: MSITM में हर्षोउल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता

गोण्डा। स्थानीय मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज में रविवार को ध्वजारोहण करके 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों के साथ ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान गाया। प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त संकल्प का उच्चारण करके यह आश्वासन लिया कि हम अपने अधिकारों के साथ ही साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहेंगे। संस्था के मैनेजर हसन सईद ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता प्राप्त करने में गोण्डा के निवासियों के योगदान की चर्चा की। यहां यह भी स्मरणीय है कि संस्था के संस्थापक महबूब मीना शाह (बाबा जी) ने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। अखिलेश पाठक ने ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ गीत का सस्वर पाठ कर सभी को भावविभोर कर दिया। सरकारी निर्देशों के अनुसार संस्था में ऑनलाइन दो प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमे सम्पूर्ण देश से बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। पोस्टर मेकिंग शीर्षक से हुई प्रतियोगिता में सीमा सईद प्रथम, आर्यन राजेंद्र यादव द्वितीय तथा तान्या त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आरती कनौजिया, एहसान खान, संजय कुमार कनौजिया, मोहम्मद साकिब खान तथा अलहम्द खान को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। ‘क्लीन विलेज ग्रीन विलेज’ विषय पर आयोजित द्वितीय प्रतियोगिता में अपाला प्रथम, शिवम मिश्रा द्वितीय तथा अंकिता मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर सेंटर मैनेजर अजय टंडन, एकाउंट ऑफिसर फ़िरोज़ खान, कारी निसार साहब, चाचा फकीर मीनाई, इस्लाम खान, शैलेंद्र मिश्रा, बीबी लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Gonda News: MSITM में हर्षोउल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें : ….तो लड़की ने इसलिए करवा दी अपने पिता की हत्या!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular