Gonda News : MSITM में संपन्न हुई आईआईटी जेईई की प्रवेश परीक्षा
संवाददाता
गोंडा। शहर के सरकुलर रोड स्थित मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज में बुधवार को आईआईटी जेईई की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें प्रत्येक पाली में 40-40 अभ्यर्थी शामिल हुए। केंद्र व्यवस्थापक अजय टंडन ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए संस्था में इसके बचाव के लिए समुचित व्यवस्था परीक्षा से पूर्व प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कर ली गयी थी जिससे अभ्यर्थियों को असुविधा न हो। परीक्षा मे सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क आदि का पूरा ध्यान रखा गया। यह परीक्षा 06 सितम्बर तक रोजाना दो पालियों मे होगी। प्रथम पाली 09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 बजे से 06 बजे तक चलेगी।