Gonda News : MSITM में आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित, विजेता पुरस्कृत

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पूर्वी उत्तर प्रदेश का अग्रणी शिक्षण संस्थान मीना शाह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों एवं कई देशों के हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र छात्राओं के सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह जानकारी देते हुए कालेज के मीडिया प्रभारी तबरेज़ आलम ने बताया कि आज के समय में जहां एक ओर महामारी से सामान्य जीवन प्रभावित है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन अवसरों ने मानवता को एक साथ जोड़ने का काम किया है। इसी का नतीजा है कि जहां अभी तक मीना शाह डिग्री कॉलेज में ऐसी प्रतियोगिताएं अपने जनपद या मंडल तक सीमित रहती थीं, वहां आज यह प्रतियोगिताएं प्रदेश एवं देश की सीमाओं को लांघ कर प्रतिभागियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में नई शिक्षा नीति पर निबंध लेखन, सोशल मीडिया, अ कोर्ट रूम पर भाषण, कोरोना महामारी पर पोस्टर मेकिंग एवं देशभक्ति पूर्ण गीत आदि शीर्षकों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्वाति मौर्या, वैष्णवी पाठक, सत्यम त्रिपाठी, एवं ईशान खान को प्रथम तथा अमोल अग्रवाल, अक्षरा दुबे, मोहम्मद ओवैस, को द्वितीय एवं स्पर्श पाल, शिवानी तिवारी, मो. शरीफ आलम, अनाबिया जाफरी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक हजरत महबूब मीना शाह (बाबा जी) ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन सईद ने कहा कि ऐसे प्रतिस्पर्धात्मक युग में अपने सर्वागीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर अपने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में सदैव कार्यरत रहना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह, सेंटर मैनेजर अजय टंडन, अकाउंट ऑफिसर मो. फिरोज खान, मोनिका टंडन, सुशांत श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक, विभूति मणि त्रिपाठी, चित्रांशी श्रीवास्तव, मोनिका दुबे, तौकीर आलम, शाहबाज अहमद, नूर अली, पूनम रस्तोगी, शुभम सिंह, फरजाना खातून, सुमित सिंह, बुशरा अजीज, आरिफ एवं शिबू आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!