Gonda News: IG ने DG के पदक से पुलिस कर्मियां का किया सम्मान

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने शिविर कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। गार्ड डयूटी व शिविर कार्यालय में कार्यरत पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इस मौके पर आईजी ने अपने सम्बोधन में देश को आजादी दिलाने वाले योद्धाओं की वीर गाथाओं पर प्रकाश डाला गया तथा पुलिसकर्मियों से दिये गये कर्तव्यों का जिम्मेदारियों के साथ पालन करने की बात कही।


ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरान्त उन्होंने जनपद गोण्डा के पुलिस अधिकारियां व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह रजत व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इन पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी व मेहनत के साथ पालन करने के लिए यह सम्मान दिया गया। आईजी ने सभी पुलिस कर्मियो को मिष्ठान खिलाकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में भी मेहनत व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी गयी। आईजी ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर आलोक राव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात संतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक परसपुर सुधीर कुमार सिंह, निरीक्षक कृष्ण कुमार राणा, मुख्य आरक्षी गोरखनाथ आईजी कार्यालय, आरक्षी आदित्य पाल, आरक्षी हृदय नरायण दीक्षित, आरक्षी अमितेष एसओजी व सर्विलांस टीम को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :  सरकारी कर्मचारियों के लिए अक्टूबर से लागू हो सकते हैं नए नियम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!