Gonda News : DM; CDO के निरीक्षण में फंसे 8 अधिकारी, 25 कर्मचारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। शासन और प्रशासन कार्य संस्कृति में बदलाव लाने हेतु समय से कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए चाहे जितनी कोशिश कर ले किन्तु कुछ अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका खुलासा हुआ है शुक्रवार को पूर्वान्ह जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा किए गए विकास भवन के औचक निरीक्षण में। औचक निरीक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के आठ अधिकारी तथा 25 कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं। डीएम ने बार-बार निर्देशों के बावजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है तथा उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
यह भी पढें : दोस्त ही निकला दवा व्यवयायी की हत्या का आरोपी
बताते चलें कि डीएम आज पूर्वान्ह अचानक विकास भवन पहुंच गए और सीडीओ के संग यहां स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण शुरू दिया। अधिकारियों के निरीक्षण शुरू करते ही दफ्तरों में अफरा-तफरी मच गई। ड्यूटी पर पहुंच चुके कर्मचारी अपने सहयोगियों को फोन पर स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल कार्यालय पहुंचने को कहा। जो पहुंच सकते थे, वे पहुंचे भी किन्तु कई इसके बाद भी नहीं पहुंच पाए। डीएम, सीडीओ, डीडीओ, डीसी एनआरएलएम आदि के साथ सभी कार्यालयां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत आठ अधिकारी तथा 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने बिना अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करके सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यप्रणाली उचित नहीं है। यदि हमें अवकाश पर रहना है, तो बाकायदा प्रार्थना पत्र देकर और छुट्टी स्वीकृत कराकर अवकाश पर जाएं किन्तु बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहना लापरवाही का द्योतक है। समाचार लिखे जाने तक अनुपस्थित कर्मचारियों की सही संख्या की गणना की जा रही थी। डीएम ने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी कार्यालयाध्यक्ष मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
यह भी पढें : आपको वज्रपात की पूर्व सूचना चाहिए तो मोबाइल में डाउनलोड करें यह ऐप
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com