Gonda News : DM से भेंटकर युवतियों ने इस मिशन में मांगा सहयोग
बेजुबान पक्षियों को पेयजल मुहैया कराकर नेक कार्य की शुरुआत करें जनपदवासी-डीएम
स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण आदि विषयों पर दो दर्जन गांवों में काम कर रही ‘टीम जूली’
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित, जल व जीव-जन्तु संरक्षण के लिए अभियान चला रही जूली पाण्डेय ने सोमवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल खरे से कलेक्ट्रेट सभागार में भेंटकर अपने मिशन के बारे में जानकारी दी। छात्राओं के इस समूह ने पर्यावरण संरक्षण हेतु डीएम को पीपल का पौध तथा पक्षियों को पीने के लिए पानी भरने हेतु रस्सी लगा एक टब भेंट किया। डीएम ने छात्राओं के इस अभियान की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जनपद वासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया है।
बताते चलें कि धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रुद्रगढ़ नौसी निवासी जूली पाण्डेय स्वच्छता, जल संरक्षण, जीव जन्तुओं तक गर्मियों में पानी पहुंचाने का अभियान चला रही है। उसका यह अभियान आसपास के करीब दो दर्जन गांवों तक पहुंच चुका है। जूली सोमवार को अपने समूह के करीब आधा दर्जन युवतियों के साथ डीएम डा. उज्ज्वल कुमार से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात की तथा अपने मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जूली पाण्डेय ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसने गांव की अपनी सहेलियों के साथ शौचालय के प्रति जागरूकता को लेकर एक अभियान शुरू किया था। शुरुआत में इस कार्य में काफी मुश्किलें आईं किन्तु धीरे-धीरे लोगों का सहयोग मिलने लगा और उसकी टीम बड़ी होने लगी। वर्तमान में आसपास के करीब दो दर्जन गांव में स्वच्छता एवं शौचालय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके साथ पर्यावरण के संरक्षण एवं सम्बर्द्धन के लिए न केवल लोगों को जागरूक करके पौधरोपण कराया जाता है, बल्कि वृक्षों की अधाधुंध कटान रोकने के लिए उनके तनों पर देवी देवताओं के चित्र उकेर करके उन्हें बचाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को रस्सी लगे टब का वितरण करती है, जो पेड़ से लटकाकर टांगा जाता है। उसमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी भी किसी को सौंपी जाती है। इस प्रकार से गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने का अभियान भी चल रहा है।
जूली पाण्डेय ने जल संरक्षण के लिए कुंओं को पुनर्जीवित किए जाने के लिए भी प्रयास शुरू किया है। इसके लिए उसने डीएम का सहयोग मांगा है। जिलाधिकारी ने उसके इस अभियान की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। जूली पाण्डेय ने डीएम को पीपल का पौध प्रदान किया, जिसे कलेक्ट्रेट परिसर में ही रोपित किया गया। इसके अलावा परिसर में ही लगे एक वृक्ष में पक्षियों को पानी पीने के लिए टब भी बांधकर लटकाया गया। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, उप निदेशक पंचायती राज आरएस चौधरी, जिला पंचायती राज अधिकारी रोहित भारती, विशेष कार्याधिकारी शिवराज शुक्ल, टीम जूली की सदस्य रोहनी पाण्डेय, कीर्ति, रोशनी, सुधा, संध्या आदि उपस्थित थे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com