Gonda News: DIOS ने किया जनता इंटर कॉलेज का निरीक्षण

प्रदीप पांडेय

गोण्डा। जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी 19 अक्टूबर से विद्यालय खोलने में बरती जाने वाली आवश्यक निर्देश दिये। प्रधानाचार्य मेजर डॉ अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिया कि विद्यालय दो पालियों में खुलेगा। सुबह की पाली में कक्षा 9 और 10 तथा सायंकाल की पाली में कक्षा 11 और 12 की कक्षाएं लगेगी। प्रवेश द्वार पर बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जायेगा। सेनिटाइजर और बिना मास्क के विद्यालय में प्रवेश वर्जित होगा। कक्षाओं में सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा जायेगा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि समुचित तैयारी कर ली गयी है। साफ सफाई कराई जा रही है। पूरी तैयारी के साथ विद्यालय का संचालन कराया जायेगा। अभिभावकों की भी इसके लिए सहमति ली जा रही है। जनपद में विद्यालयों के सुचारु संचालन के लिए गांधी विद्यालय इंटर कालेज रेलवे कालोनी में बुधवार को प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई गई है। इस मौके पर बंशीधर तिवारी, विकास बाबू गौतम, राकेश शुक्ल, त्रिवेणी पांडेय, सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!