Gonda News: CBSE पैटर्न से होती है इस विद्यालय में निःशुल्क पढ़ाई, प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के उतरौला रोड पर स्थित विशम्भरपुर में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में बालिकाओं के प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। कक्षा छह में अपने पाल्यों को प्रवेश कराने के इच्छुक अभिभावक नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए साकेत नाथ पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6 में नवीन प्रवेश के सम्बन्ध में कार्रवाई प्रचलित है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा पांच उत्तीर्ण छात्राएं आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। आगामी 14 सितंबर को जनपद स्तर स्क्रीनिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित प्रवेश समिति के माध्यम से प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा छह में दो सेक्शन संचालित हैं। प्रत्येक में 35-35 छात्राओं का प्रवेश जातिवार रिक्तियों के आधार पर चयनित मेरिट सूची से होगा। प्रवेश के उपरांत छात्राओं के पढ़ाई-लिखाई हेतु किताब-कॉपी, ड्रेस, रहने के लिए छात्रावास आदि की सुविधा निःशुल्क है। यह विद्यालय शैक्षिक सत्र 2016-17 से नवोदय विद्यालय की तर्ज पर कक्षा 6 से 12 तक सीबीएसई बोर्ड की कक्षाएं संचालित करता है। पाण्डेय ने जनपद के शिक्षकों, अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों से अनुरोध किया है कि वे ग्रामीण क्षेत्र के अति पिछड़े लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें : दरोगा पर पिटाई का आरोप, CM पोर्टल पर हुई शिकायत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310