Gonda News: BSA से मिले शिक्षक नेता, सौंपा मांग पत्र

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह की अगुवाई में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि कोविड 19 के कारण लंबे समय से बंद पड़े विद्यालयों में पर्याप्त सेनेटाइजशन व स्वच्छता का अभाव है, जिसे अविलंब प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पश्चात बन्द पड़े जूनियर हाईस्कूल व अध्यापक विहीन विद्यालयों को पदोन्नति से भरने हेतु वरिष्ठता सूची तत्काल बनाये जाने की मांग की। महामंत्री अजीत कुमार तिवारी ने चयन वेतनमान पत्रावलियों तथा अनुचरों की ंबच भी निस्तारित करने की मांग की। जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने मांग किया कि मानव संपदा पोर्टल पर बाल्यकाल देखभाल, चिकित्सीय अवकाश से संबंधित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के अंतिम भुगतान में त्रुटियों को अविलंम्ब सही किया जाए और शिक्षकों को लेखा पर्ची उपलब्ध कराई जाए। यशवंत पांडेय ने कहा कि विद्यालय खुल जाने पर निःशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यालयों में अविलंब उपलब्ध कराए जाए। प्रतिनिमण्डल में विशेष रूप से उपस्थित प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने मांग की कि पहले स्थानांतरण किया किया जाए। उसके पश्चात समायोजन किया जाये। इससे शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने संगठन के लेटर पैड का गलत इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाने की मांग की। ज्ञापन देने में जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, सुशील मिश्र, बृजेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, ओम शंकर यादव, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मांगपत्र के सभी बिन्दुओ पर सहमति देते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश से रेलवे ट्रैक धंसा, आठ ट्रेनें निरस्त

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!