Gonda News : 9883626529 नम्बर से फोन कर रहा है साइबर अपराधी

एलबीएस कॉलेज के कई प्राध्यापकों को कर चुका है फोन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में साइबर अपराधी सक्रिय हैं और वे लोगों के पास फोन करके उनके खातों से पैसा उड़ाने के लिए अनेक उपक्रम करते रहते हैं। इसी क्रम में एक साइबर अपराधी द्वारा 9883626529 नम्बर से एलबीएस कालेज के कई प्राध्यापकों व कर्मचारियों को फोन करके ठगने की कोशिश की गई। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डा. शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में कई प्राध्यापकों और कर्मचारियों के पास साइबर हैकर्स के फोन आए और एटीएम के संबंध में जानकारी मांगी। बीते दो दिनों के अंदर कई प्राध्यापकों और कर्मचारियों से कहा गया कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, या आपके एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर क्या है?, आपका एटीएम कार्ड कब एक्सपायर हो रहा है? “मैं बैंक से मैनेजर बोल रहा हूं“ वाक्य से शुरू करके यह सब जानकारियां मांगी गईं। उन्हांने बताया कि महाविद्यालय के डॉ. शिव शरण शुक्ल, डॉ. आरएस. सिंह, डॉ. बजरंग बली श्रीवास्तव, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, डॉ मनोज मिश्र, डॉ. जेबी पाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ अशोक यादव इत्यादि कई प्राध्यापकों और कर्मचारियों के पास सिलसिलेवार फोन आए। चौंकाने वाली बात यह है कि हैकर्स के पास संबंधित व्यक्ति के बारे में कई जानकारियां पहले से थी। उसकी बातचीत से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह स्थानीय व्यक्ति हो सकता है। महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि हाल में मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारियों का संभवतः दुरुपयोग किया जा रहा है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी डॉ शैलेंद्र नाथ मिश्र ने मीडिया में इस आशय की जानकारी देकर सबसे अपील की है कि अपने बैंक से संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी फोन पर साझा न करें।

error: Content is protected !!