Gonda News : 500 नशीली गोलियों के साथ एक गिरफ्तार
यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय पुलिस ने एक युवक को नशीली अल्प्रास गोलियों के साथ पकड़ कर जेल भेजा है। उप निरीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि वह अपने सहयोगी उप निरीक्षक विजय कुमार व हमराही सिपाही अंगद यादव व आशुतोष शर्मा के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे कि ग्राम टेपरहवा मौजा घरवाह जोत में टेपरहवा मोड़ चौरी के तरफ से एक व्यक्ति हाथ में थैली लिए आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। घेराबंदी करके पकड़े जाने पर उसके पास मौजूद थैली से एलप्रास गोलियों के 500 टेबलेट बरामद हुए। पूछने पर उसने अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह निवासी गांव बेनी पुर हर्षोपट्टी बताया। उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया।