Gonda News : 385 महिलाओं को दी गयी मातृ स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। मातृ स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी सेवाओं की पहुँच सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं तक सुनिश्चित करने और मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने के उदेश्य से जिले में एक माह का अभियान ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ चलाया गया है। जनपद समेत पूरे प्रदेश में 01 से 31 मई तक चलने वाले इस अभियान का रविवार को शुभारम्भ किया गया। अभियान के पहले दिन जिले में 264 गर्भवती व 121 धात्री महिलाओं समेत कुल 385 महिलाओं को फोलिक एसिड, आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम एवं एल्बेन्डाजॉल की उपलबध्ता व सेवन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के साथ-साथ इन दवाओं के प्रति समुदाय में व्याप्त मिथकों और भ्रांतियों को दूर कर जागरुक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी के अनुसार, अभियान में प्रथम त्रै-मासिक वाली सभी गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरे और तृतीय त्रैमास की गर्भवती से पूर्व में दिए गए आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम की गोलियों के बारे में जानकारी ली जाएगी। सभी गर्भवती का वजन व लंबाई लिया जाएगा। इसके लिए वजन मशीन और टेप का प्रयोग किया जाए। पिछले प्रसव पूर्व जांच में लिए गए वजन से तुलना कर वजन में वृद्धि का आंकलन होगा। उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं की पहचान करना और उन्हें चिकित्सा इकाईयों पर संदर्भित करने का काम अभियान में किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : दलित को पेड़ से बांधकर पीटने वाले पांच गिरफ्तार
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि अभियान में प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला तक आयरन, कैल्शियम, एलबेंडाजोल व फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं का सेवन सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही प्रसव पूर्व जांचों व गोलियों के सेवन के प्रति समुदाय को जागरुक करने पर ध्यान दिया जाएगा। अभियान में मातृ-पोषण के लिए आवश्यक दवाएं आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (2019-21) के अनुसार, प्रदेश में 22.3 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं द्वारा ही 100 दिन आयरन की गोली का सेवन किया जाता है, जबकि जिले में यह आकंड़ा 17.2 प्रतिशत है। वहीं 180 दिन तक आयरन की गोली सेवन करने वाली गर्भवती का प्रदेश स्तर पर प्रतिशत 9.7 है, तो जनपद स्तर पर इसका आंकड़ा 12.0 प्रतिशत है। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ आमिर खान ने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान के तहत मिलने वाली सेवा सभी स्वास्थ्य इकाईयों, ओपीडी और आईडीपी, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी), पीएमएसएमए तथा पीएमएसएमए प्लस एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के माध्यम से भी दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : बदमाशों से गोंडा पुलिस की मुठभेड़, सिपाही जख्मी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310