Gonda News: 27 तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मी
थाना कोतवाली नगर में दर्ज है दलित उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ शाखा गोण्डा की कार्यकारिणी बैठक संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय सचिव नरेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बीते 18 अगस्त 2021 को संगठन के सदस्य अभिषेक रंजन कनौजिया के साथ ग्राम सतई पुरवा में घटित मारपीट व गाली-गलौज की घटना में पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक ठोस कार्रवाई न किए जाने पर एक मत होकर रोष व्यक्त किया गया। सभी साथियों ने इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम वेंकट रमन से भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्हें स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है कि पूर्व में भी विद्युत उपकेन्द्र झंझरी, विद्युत उपकेन्द्र धानेपुर, विद्युत उपकेन्द्र खरगुपुर, विद्युत उपकेन्द्र कटरा बाज़ार, विद्युत उपकेन्द्र नवाबगंज, विद्युत उपकेन्द्र परसपुर एवं विद्युत उपकेन्द्र कर्नलगंज पर अराजक तत्वों द्वारा कर्मचारियां/अधिकारियों से अभद्रता एवं मारपीट की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। मारपीट की घटना में प्रभावी कार्रवाई न किए जाने के कारण उपद्रवी तत्वों का मनोबल अत्यंत बढ़ा हुआ है। 18 अगस्त की घटना इसी का परिणाम है। कहा गया है कि 27.08.2021 तक हमले के दोषियों की गिरफ्तारी न किए जाने की स्थिति में संगठन के सभी सदस्य अधिशासी अभियंता वितरण खंड प्रथम के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश
बैठक में जनपद गोण्डा के लगभग सभी तकनीकी साथियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश यादव, मध्यांचल अध्यक्ष नीरज तिवारी, क्षेत्रीय सचिव नरेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, जिला सचिव सतीश गुप्ता, कार्यालय सचिव जितेंद्र विश्वकर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष परमानंद पांडेय, अभिषेक रंजन कनौजिया, मधुर श्याम पाठक, अमित कुमार, सुनीता गौण, मयंक श्रीवास्तव, अजीत शुक्ला, रमेश यादव, अर्जुन पाल प्रहलाद, धर्मेन्द्र शर्मा, अवधेश शर्मा, पन्ना लाल, पंकज मौर्या, मो. अकील, मो. नादिर, राहुल गुप्ता, उत्तम यादव, अरविंद वर्मा, राकेश गुप्ता, पुनीत साहू, रत्नाकर पांडेय, प्रवेश पांडेय, इंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, राजीव वर्मा, रुपेश सोनी, प्रेम कुमार, अविनाश गुप्ता व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 16 गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310