कल्बे आबिद ‘मोजिस’
गोण्डा। थाना कोतवाली नगर में तैनात उप निरीक्षक केके सिंह ने राहुल पुत्र धम्मड़ निवासी काशीराम आवास 16/161, पन्त नगर थाना कोतवाली नगर को 24 पुड़िया अवैध स्मैक पाउडर के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया। आरक्षी मनीष यादव भी मौजूद रहे।