Gonda News: 16 सितंबर तक चलेगा दस दिवसीय विशेष संवेदीकरण अभियान
क्षेत्र भ्रमण कर टीमें ज्वर पीड़ित, कोविड व क्षय रोग लक्षण युक्त लोगों को करेंगी चिन्हित
हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5145 तथा 1800 180 5146 पर कर सकते हैं सम्पर्क- एसीएमओ
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किये जाने हेतु एक विशेष अभियान संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान 07 सितंबर से आगामी 16 सितंबर 2021 तक चलाया जाएगा। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधेश्याम केसरी का।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केसरी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिले में पोलियो की तर्ज पर कोविड संवेदीकरण व संचारी रोग नियंत्रण विशेष अभियान आज सात सितंबर से शुरू होगा तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यह अभियान 16 सितंबर यानी 10 दिनों तक चलेगा। इस संबंध में जनपद में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। ब्लॉकों में भी बैठक आयोजित कर फ्रंट लाइन वर्कर्स का अभिमुखीकरण किया जा चुका है। एसीएमओ प्रतिरक्षण डॉ. जय गोविंद ने बताया कि अभियान के लिए आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम बनी है। ये टीम घर-घर जाकर कोविड के साथ बुखार, टीबी, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों को खोजेंगी और उनकी सूची बनाएंगी। उन्होंने कहा कि अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, आईसीडीएस, नगर पालिका नगर पंचायत्त, वन व कृषि विभाग, एनसीसी, एनएसएस एवं यूनिसेफ का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संचारी रोग, दिमागी बुखार एवं कोविड-19 सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5145 पर तथा सांस लेने में कठिनाई या गंभीर स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5146 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।
वहीं सोमवार को सीएचसी पंड़री कृपाल में डीसीपीएम डॉ. आर.पी. सिंह द्वारा आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ताओं का अभिमुखीकरण बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते डीसीपीएम ने बताया कि इस अभियान में पांच सूचकांकों पर विशेष जोर रहेगा। पहला बुखार ग्रस्त व्यक्ति का चिह्नीकरण, दूसरा कोविड, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के लक्षणयुक्त व्यक्ति का चिह्नीकरण, तीसरा टीबी के लक्षणों वाले लोगों का चिह्नीकरण, चौथा नियमित टीकाकरण में छूटे दो वर्ष तक के बच्चों एवं पांचवां कोविड टीका की किसी भी डोज से छूटे 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों की पहचान व सूची बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन सूचियों को पीएचसी व सीएचसी को उपलब्ध कराएंगी, जिसके आधार पर सभी व्यक्तियों की जांच होगी। किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का तत्काल उपचार होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय, बीसीपीएम किरन व चाई संस्था के जिला समन्वयक सत्येन्द्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : माडल स्कूल धौरहरा की व्यवस्था देख दंग रह गईं सचिव बेसिक शिक्षा!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310