Gonda News: हाइवे निर्माता फर्म की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे कस्बा वासी
डीएम ने अधिशासी अधिकारी को दिया कार्रवाई करने का निर्देश
संवाददाता
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय के बस स्टॉप के निकट दक्षिण दिशा में स्थित मोहल्ले में करीब सैकड़ों घरों के लोगों के नाली के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने से नाराज मोहल्ले वासियों ने डीएम मार्कण्डेय शाही से गुहार लगाते हुए जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रकरण कस्बा कर्नलगंज के बसस्टॉप के निकट मोहल्ला सदर बाजार का है। मोहल्ले के सागर कटियार, एके गोस्वामी, सुग्रीव सिंह, पेशकार सिंह तथा सौरभ राज समेत अनेकों लोगो द्वारा हस्ताक्षरित सामूहिक रूप से शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि मोहल्ला वासियों के नालियों के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। पूर्व में इस गंभीर समस्या के संबंध में क्षेत्र के निवासियों द्वारा नगरपालिका के चेयरमैन एवं संबंधित अधिकारियों को जल निकासी हेतु कई बार लिखकर अवगत कराया जा चुका है, किंतु जिम्मेदार प्रशासन ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। इससे जल निकासी बंद होने की वजह से सदर बाजार, वार्ड नंबर 13 के दक्षिण दिशा निकट बस स्टॉप के पास रहने वाले लोगों मे जलभराव की वजह से विभिन्न संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। शिकायत के बाद बताया गया कि जिलाधिकारी ने नगरपालिका के ईओ को त्वरित कार्यवाही की आदेश भी दिया है। वहीं शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व में जितने भी हाईवे बने उन सड़कों के किनारे जैसे कटरा बाजार, बालपुर व परसपुर क्षेत्रों में सड़कों के किनारे बड़े नाले बनाए गए परन्तु कर्नलगंज बस स्टॉप के क्षेत्रों के आसपास सड़क के किनारे नाले का निर्माण विभाग द्वारा ना कराए जाने की वजह से आज सम्पूर्ण कर्नलगंज जलभराव एवं नालियों की गंदगी से पीड़ित है। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है, जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें : अद्भुत संयोग लेकर आया है यह शरद पूर्णिमा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310