Gonda News: स्वाधीनता दिवस पर झूलेलाल धमार्थ समिति ने किया रक्त दान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। पूज्य झूलेलाल महोत्सव एवं आजादी की 75वीं वर्षगाँठ “अमृत महोत्सव कार्यक्रम“ के शुभ अवसर पर श्री झूलेलाल धमार्थ समिति द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने स्वयं रक्तदान कर भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा की विशिष्ट उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक-सेवा संगठन की अध्यक्ष श्रीमती साक्षी अरोड़ा ने अनन्या अरोड़ा, शीला सिंह, उषा सिंह, वन्दना लधवानी, अमिता धनकानी, रोमा धनकानी, कविता रायचंदानी, रेनू लधानी संग रक्तदान किया। राजेश रायचंदानी, अनिल रायतानी, श्रीकुमार, सनी हासानी, आकाश, निखिल वाधवानी, अमित तलरेजा, रिशभ, उमेश, देव रायचंदानी, मुकेश धनकानी आदि भी इस महादान के साक्षी बने। इस अवसर पर पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी, मुखिया जयरामदास, जगदीश रायतानी, मथुरादास लधानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश लधवानी, भाजपा के जिला जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल व समाज के सभी सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए अक्टूबर से लागू हो सकते हैं नए नियम
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310