Gonda News: सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘हाथ में जूता लिए’ एसडीएम!
डीएम के आदेश पर गांव में करने पहुंचे थे एक सड़क की जांच
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर तैनात कुलदीप सिंह इन दिनों सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल सोसल मीडिया पर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सामान्यतया अपने नकारात्मक कार्यों के लिए चर्चा में रहते हैं किन्तु कुलदीप सिंह अपने सकारात्मक कार्यों के लिए चर्चा में हैं। दरअसल, शासकीय कार्यों के प्रति उनका ‘डिवोसन’ उन्हें सुर्खियों में ले आया है।
यह भी पढ़ें : जिला पुलिस ने चोरी के 51 मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाया
जानकारी के अनुसार, इटियाथोक विकास खंड के लोहसीसा गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क में अनियमितता बरते जाने की शिकायत डीएम से की थी। इस पर उन्होंने प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया था। सदर तहसील में तैनात एसडीएम (न्यायिक) कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में बनी समिति में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को शामिल किया गया था। बीते मंगलवार को जब यह टीम सड़क की जांच करने पहुंची, तो तेज बारिश होने लगी। करीब एक किलोमीटर सड़क पर सिर्फ अभी मिट्टी पटाई का कार्य संपन्न हुआ था। इसके बाद बरसात हो जाने के कारण सड़क पर हर तरफ कीचड़ हो गया। एसडीएम सदर कुलदीप सिंह व उनकी टीम जांच करने के दौरान रास्ते मे फंस गई। शिकायत के बाद जांच को अहमियत देने के लिए एसडीएम ने अपने जूते हाथ में पकड़कर कीचड़ भरे मार्ग पर चलते हुए मौके पर पहुंचे और अपने कार्य को अंजाम दिया। एसडीएम के इसे ‘डिवोसन’ की क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। हाथ में जूता पकड़े तथा कीचड़ भरे रास्ते पर चलने वाले एसडीएम का वीडियो सोसल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘जबराना’ में फंसे धानेपुर के एसीओ, नपना तय
बताया जाता है कि यह एक करोड़ 39 लाख का प्रोजेक्ट है। इसमें 19 लाख की पहली किस्त आई थी। टेंडर होने के बाद ठेकेदार ने काम शुरू किया। बाद में कुछ दिनों तक क़िस्त न आने के कारण ठेकेदार ने सड़क बनाने से हाथ खड़े कर दिए। दूसरी किस्त आने पर अब तब काम शुरू हुआ और करीब 900 मीटर सड़क पिच बनकर तैयार हो गई है। 11 सौ मीटर सड़क में सिर्फ मिट्टी का कार्य हुआ है। वर्तमान समय में पूरा बजट आ गया है। ग्रामीणों को शक था कि पैसा निकल गया है, काम नहीं हुआ है, लेकिन पता चला कि अभी भुगतान नहीं हुआ है। बरसात होने के कारण इस समय सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। इसे बाद में कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सामने आई पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता, हुए लाइन हाजिर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310