Gonda News : ‘साईं ट्यून’ पर केन्द्रित रही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की कार्यशाला

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सौजन्य से मंगलवार को मंडल स्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जो नवाचार (इनोवेशन) पर आधारित रहा। इस कार्यशाला में विज्ञान,जीव विज्ञान, गणित के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पांडेय ने देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती तथा बलरामपुर के जिला विज्ञान क्लब एवं छात्र छात्राओं को विज्ञान में नवाचार अपनाने के लिए उत्प्रेरित करते हुए कहा कि नवाचार कौशल सीखने और छोटी-छोटी युक्तियों का प्रयोग कर नए अन्वेषण के माध्यम से हम राष्ट्र को तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बुधवार को राम लला के दर्शन करेंगे दर्जन भर राज्यों के मुख्यमंत्री

यह जानकारी देते हुए जिला विज्ञान क्लब की जिला समन्वयक डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का विशेष आकर्षण साईं ट्यून नवप्रवर्तन का भविष्य, बायोनिक्स रहा। साईं ट्यून एक नया विषय है। इस विषय के जनक वैज्ञानिक डॉ पीके श्रीवास्तव ने विज्ञान के विभिन्न विषयों को कार्टून के माध्यम से नवाचार से जोड़ते हुए नवप्रवर्तन हेतु शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को जागरूक किया। डॉ शर्मा ने छात्र छात्राओं को विज्ञान की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए विज्ञान के विभिन्न विषयों की अपार संभावनाओं की जानकारी दी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के नवाचार अधिकारी संदीप कुमार द्विवेदी ने कार्यशाला में सहभागिता कर रहे प्रोफेसर, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए बच्चों को नवप्रवर्तन को अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : सवा माह बाद पत्रकार ने पकड़ा ‘माउस’

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!